Surprise Me!

16 साल से हर शुक्रवार दुल्हन बनती है ये लड़की फिर होता है कुछा ऐसा कि...| Weird News |Boldsky

2021-01-18 251 Dailymotion

पाकिस्तान की रहने वाली एक महिला को दुल्हन बननें का इतना शौक है कि ये हर शुक्रवार के दिन दुल्हन बन जाती है। लाहौर के पंजाब प्रांत की रहने वाली हीरा जीशान 42 साल की हैं। हीरा जीशान के अनुसार वो पिछले 16 साल से हर शुक्रवार को सोलह श्रृंगार कर दुल्हन की तरह सजती हैं। जब हीरा से ऐसा करने की वजह पूछी गई तो इन्होंने बेहद ही दुख भरी कहानी सुनाई।

#Weirdnews #Amazingnews #Ajabgajab